मजदूरों के बाद बच्चों को शोषण से बचाने निकले सोनू सूद

मुंबई. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने लोगों से बाल यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। इस वीडियो को शेखर कपूर और हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘आप बाहर निकलकर और इस बारे में बात करते हुए बाल शोषण को रोक सकते हैं। डायल 1098 #चाइल्डलाइन। अपने आसपास के बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली है, जो उनकी रक्षा करना चाहती है, उनका बचाव करना चाहती है, उनका पुनर्वास करना चाहती है। वीडियो सौजन्य शेखर कपूर, एआर रहमान, भानुप्रीत कौर, सार्थक जौहर, स्मृति ईरानी।’

https://www.instagram.com/p/CBH_OKDA4rk/?utm_source=ig_embed

कई सेलेब्स ने दिया सहयोग इस वीडियो को बनाने में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सहयोग किया है। एआर रहमान इसके प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर हैं, वहीं शेखर कपूर इसके एग्जक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 

हुमा कुरैशी बोलीं- बाल शोषण को रोको  इस वीडियो में आवाज देने वाली हुमा कुरैशी ने लिखा, ‘बाल शोषण को अभी बंद करो… इस वीडियो के लिए अपनी आवाज दी है… इन बच्चों को सिर्फ इतनी जरूरत है कि वयस्क उनके लिए बोलें। ये महामारी हम सभी के लिए कठिन रही है… लेकिन इन छोटों को आवश्यकता है कि हम उनकी देखभाल करें।’