दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम द्वारा मास्क व हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य किए जाने के बावजूद भी लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को शहर के बाजारों में मास्क व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई बाइक सवारों के चालान काटे गए। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकांे में हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है लेकिन लोग कोरोना महामारी को बेहद हल्के में ले रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड सकता है। जिला प्रशासन द्वारा घर से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क व दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं लेकिन लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस भी बिना मास्क लगाने वाले व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। सोमवार को पुलिस ने विजय चैंक, फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, गुरुद्वारा तिराहा पर हेलमेट व मास्क न लगाने तथा बाइक पर तीन सवारियां बैठाने के आरोप में बाइक सवारों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।