मैं भी पॉलिटिक्स का शिकार हुआ: सैफ


सीमा मेहरा@मूवी डेक्स: सुशांत के फैन्स के अलावा कई सेलेब्स ने भी इस बात को माना कि बॉलीवुड जगत पर कुछ लोगों ने अपना कब्जा कर रखा है। अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का भी इस बात को लेकर गुस्सा फूटा। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की है।

एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए भी यह आसान रहा है। कुछ लोगों को लगता है कि अच्छा! आपके लिए था। लेकिन मैंने भी कई चीजों का सामना किया है। मैं कुछ फिल्मों में जैसे ‘सुरक्षा’ और ‘एक था राजा’ में थर्ड लीड अदा किया है। इन फिल्मों के बारे में कोई जानता भी नहीं है।’

सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। मुझे पता था कि मैं क्या कर रहा। मैं पैसे कमाने और नौकरी करने की कोशिश कर रहा था।’ बॉलीवुड में पॉलिटिक्स पर बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘यहां कुछ कहानियां ऐसी हैं जो आती और जाती हैं। आमतौर पर ऐसा होता है ‘ओह, मुझे नहीं पता, यह फिल्म जो हमने आपको ऑफर की गई थी, अब आपके लिए नहीं है क्योंकि इसके पीछे कुछ पॉलिटिक्स है’। तो आप ऐसे बर्ताव करते हैं कि ‘अच्छा, ठीक है वाह’। तो यह सब हुआ है।’ सैफ अली खान ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा, ‘इसके पहले मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं भी नेपोटिज्म का पीड़ित रह चुका हूं। मेरा मतलब है कि इस तरह की चीजें होती हैं। राजनीति और जोड़-तोड़ और नियंत्रण होता है।’

सैफ ने आगे बताया, ‘मैं अपने करियर में एक-दो बार ऐसी स्थिति में रहा हूं, जहां मुझे कुछ ऑफर किया गया। जिसके लिए मुझसे पेपर भी साइन करा लिए गए और अगले दिन मुझे फोन आया है कि यह हाथ से निकल गया है। मेरा रिएक्शन ऐसा होता था कि आपका मतलब क्या है? वे कहते थे कि हम इसमें आपकी मदद नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारे हाथ से बाहर है। इसके लिए किसी और ने बात की और उसका हो गया है। हमें माफ करें।’ सैफ ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में कुछ नहीं कर सका। यह इसलिए क्योंकि मैं बहुत छोटा था। जब दूसरी बार उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो, मैंने खुद ही फोन किए और कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद वह ऑफर मिला।