सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर ककोड़ यूरिया खाद के लिये इस टाइम किसान काफ़ी परेशान है|सुबह पांच बजे से लगाई गयी लम्बी लाईन
ककोड सहकारी साधन समित पर रविवार को एक गाड़ी यूरिया की आई खाद कि शार्ट होने कि बजह से जैसे ही किसानो को पता चला तो सोमवार को सेकडो की तदात मे सुबह पांच बजे से ही किसान लम्बी लाईन बनाकर कर खड़े हो गए|
जिससे सोसल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जिया उडी|और साधन समिति कि तरफ से उचित दूरी बनाने कि कोई व्यस्था नहीं कि गयी | साधन समिति सचिव ने किसानो के आधार कार्ड से मशीन मे अनूठा लगवाकर 2 कटटे यूरिया प्रति एक बक्ति को दिया| खाद कम आने कि बजह से खाद ख़तम हो गया| और सैकडो किसान को बिन खाद लिए ही खाली हाथ लोटना पड़ा| खाद कि शॉर्ट होने के कारण प्राइवेट दुकानों पर भी खाद नहीं मिल पा रहा है|
इस समय धान ईख बगेरा कि फसल के लिए खाद कि काफ़ी जरुरत पड़ रही है खाद ना मिलने कि बजह से हर किसान अच्छा खासा परेशान हो रहा है|