राज्य सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर निकुंज हॉल में राज्य मंत्री की प्रेस वार्ता

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: यूपी सरकार के एक साल पूरा होने पर मंहगाई के सवाल पर बोले मंत्री अरुण कुमार सरकार सबको फ्री राशन और गैस दे रही है सरकार।प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म, जूता, जुराब और स्वेटर नहीं मिलने पर बोले मंत्री अगले सत्र में मिलेगा सबको यूनिफॉर्म।

बुलंदशहर स्थित निकुंज हॉल में सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे सरकार के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना। राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार )वन,पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन/प्रभारी मंत्री जनपद बुलंदशहर अरुण कुमार ने सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता कर कहा कि हमारी सरकार को आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री जिनकी प्रेरणा मार्गदर्शन हमारा संबल है,उनके मार्गदर्शन मे उत्तरप्रदेश ने देश दुनिया मे नई पहचान बनाई है।
उनका आभार प्रकट करता हूँ।


और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष ह्रदय से आभार,आप सभी ने सकारात्मक भाव से कार्य किया।छ वर्ष पहले उत्तरप्रदेश क्या था,छ वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है।पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने प्राप्त किया है।पिछले छ वर्ष मे जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया ।हमने दस सेक्टर चिन्हित किये,धर्म जाति मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया।

इस सेक्टर मे हमारी पुरी टीम ने कार्य किया,इन छ वर्ष मे तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गए काफी दुखदाई रहे।जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है।छ वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ,बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ, युवाओ के लिए सरकारी नौकरी मे पारदर्शिता लाई गई। डबल इंजन की सरकार के प्रयास आप सबके सामने है।एक करोड़ वृद्धवस्था पेंशन 12 हजार रु सालाना मिल रहा है।

बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी,आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए।महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है,युवाओ के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं।एम एस एम ई मे उत्तरप्रदेश देश नहीं दुनिया मे धूम मचा रहा है, विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरो को सम्मान मिल रहा है।और बताया की सरकार के द्वारास्मार्टफोन टैबलेट से दो करोड़ युवा लाभान्वित हुए।हर जनपद के युवाओं को सरकारी नौकरी मे स्थान मिल रहा है निवेश मे हर जनपद को स्थान मिला।