IN8@: बॉलीवुड में आई शोक की लहर,साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मिसिस जे सहाई और एक्टर राजीव कपूर की मां का किरदार निभाने वाले हिंदी फिल्म की जगत की हीरोइन गीता सिद्धार्थ काक का निधन हो गया हैं. जिनके निधन खबर से पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर आ गई हैं।
गीता सिद्धार्थ काक ने राम तेरी गंगा मैली आलावा शोले, परिचय, नूरी, त्रिशूल, देश प्रेमी, अर्थ, निशान और मंडी जैसी कई हिट फिल्मो में अभिनय से लोगों का दिल जित लिया था।
कई फिल्मो में काम करने के बाद गीता सिद्धार्थ ने धारावहिक निर्माता सिद्धार्थ काक से विवाह कर अपना घर बसा लिया था।
शादीशुदा जीवन बिताने के साथ साथ कई सालों तक सामाजिक कार्यों के लिए काम किया था. जो पिछले कई साल से अपने पति और एक बेटी अन्तर संग मुंबई में रहती थी. जो पिछले कुछ समय से एक बीमारी का सामना कर रही थी।
अस्पताल में कुछ दिन तक भर्ती रहने के बाद गीता सिद्धार्थ काक ने 14 दिसंबर को अपने मुंबई स्थित घर में उन्होंने अंतिम सांस ली।