राशन से लदे ट्रक को खाद्य विभाग ने कब्जे में लिया

गोदाम में उतरवाया गेहूं, ट्रक चालक हिरासत में
दीपक वर्मा@ शामली। संभल से करनाल जा रहे राशन से लदे ट्रक को खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विजय चैंक पर पकड लिया। चालक द्वारा ट्रक के कागजात व राशन के कागजात न दिखाने पर टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसका राशन एक गोदाम में उतार लिया जबकि चालक को भी हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 9 बजे खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि राशन के गेहूं से भरा एक ट्रक संभल से करनाल की ओर जा रहा था। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम विजय चैंक पर पहुंच गयी, इसी दौरान टीम को एक ट्रक आता दिखाई दिया। टीम ने ट्रक को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें गेहूं के राशन की बोरियां लदी मिली। टीम के अधिकारियांे ने ट्रक चालक से राशन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो वह पूरे कागजात नहीं दिखा पाया और न ही ट्रक के कागजात ही पूरे मिला, वहीं ट्रक भी ओवरलोड मिला। जिसके बाद टीम ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेते हुए उसमें लदे राशन को एक गोदाम पर उतरवाकर चालक को भी हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।