फॉर्च्यूनर कार से ऑन डिमांड शादी-समारोह में करता था हरियाणा की शराब सप्लाई

प्रमोद शर्मा गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम लग्जरी कार से हरियाणा की शराब गाजियाबाद में तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार भी बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर अपनी लग्जरी कार से गाजियाबाद से हरियाणा जाता था और वापसी में हरियाणा शराब की पेटी गाड़ी की डिग्गी में भर लेता था।

लग्जरी कार को रोकने में अक्सर पुलिस भी संकोच करती है। जिसका उसे फायदा मिल जाता था और आसानी से गाजियाबाद में ऑन डिमांड शराब सप्लाई करता था। इंदिरापुरम से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर रिहायशी इलाके के बीच अपने इस अवैध शराब के कारोबार को पिछले काफी समय से अंजाम देता आ रहा था। जब इसकी सूचना आबकारी विभाग को लगी तो तस्कर को पकडऩे के लिए आबकारी विभाग ने भी अपना जाल बिछा दिया। शुक्रवार को जैसे ही वह हरियाणा से शराब लेकर मॉल के पास रुका तो आबकारी विभाग की टीम ने उसे रोक लिया।

पहले तो वह आबकारी विभाग पर ही हावी हो गया, जब लगा उसे कि वह अब फंस गया तो आबकारी विभाग पर डीआईजी का रिश्तेदार बताकर रौब झाडऩे लगा। मगर आबकारी विभाग की टीम ने बिना डरे गाड़ी चेक कराने के लिए कहा। जब गाड़ी चेक की गई तो गाड़ी से हरियाणा मार्का की पांच पेटी महंगी शराब बरामद हुई। उसके बाद आबकारी विभाग से कार्रवाई न करने के लिए गिडगड़़ता नजर आने लगा, लेकिन आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब को बरामद कर तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बिना देरी किए जेल भेज दिया। बता दें कि आबकारी विभाग पहले भी इंदिरापुरम में बड़ी कार्रवाई कर चुका है। पूर्व में हुई कार्रवाई में पकड़ा गया तस्कर दिल्ली की आर्मी कैंटीन से वैलेंनटाई, हंड्रेड पाइपर, ब्लैक डॉग और रेड लेबल की बोतल लेकर आता था और अपने फ्लैट से ऑन डिमांड सप्लाई करता था।

गौरतलब हो कि अवैध शराब के कारोबार में छोटे तस्करों के अलावा अब रिहायशी इलाके में रहने वाले रईसजादे भी अपने शौक को पूरा करने के लिए अवैध शराब का धंधा करने लगे है। सोसायटी के बीच में किराए के फ्लैट लेकर वहीं से अपने धंधे को बढ़ाते है और उससे अपने शौक को पूरा करते है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें चेकिंग के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की इंदिरापुरम क्षेत्र में एक व्यक्ति लग्जरी कार से बाहरी राज्यों की शराब लाकर बेचता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, अखिलेश बिहारी वर्मा, मनोज शर्मा और राकेश त्रिपाठी की टीम गठित की गई। टीम ने तस्कर को पकडऩे के लिए मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान के आसपास खड़ी हो गई। शक्ति खंड, हरसासिटी मॉल के पास जैसे ही तस्कर अपनी लग्जरी कार लेकर पहुंचा, पीछे से टीम ने पहुंच कर रोक लिया। जब गाड़ी चेक कराने के लिए कहा तो वहीं आबकारी विभाग की टीम से बदतमीजी करने लगा।

टीम ने जब गाड़ी की चाबी मांगी तो डीआईजी का रिश्तेदार बताकर रौब झाडऩे लगा और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। मगर टीम ने जब गाड़ी की चाबी लेकर डिग्गी चेक की तो गाड़ी के अंदर से हरियाणा मार्का की ब्लेंडर प्राइड एंव ब्लैक बाई बकार्डी ब्रांड की 5 पेटियों (कुल 44.64 बल्क लीटर) शराब बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त फार्च्यूनर कार को भी सीज कर दिया। पकड़े  गए तस्कर की पहचान शिशिर कुमार पुत्र अदित्येन्द्र कुमार निवासी मकान नंबर-72 गली नंबर-1, शक्ति खंड, निकट हरसासिटी मॉल के रुप में हुई है। जिसके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ी गई लग्जरी कार की कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए है। पकड़े गए तस्कर ने 35 हजार की हरियाणा शराब के चक्कर में 25 लाख की गाड़ी से भी अपना हाथ धो बैठा।

शादी समारोह में सप्लाई सप्लाई के लिए बनाया हुआ था अपना नेटवर्क
आबकारी अधिकारी का कहना है कि पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर आसपास के लोगों को ऑन डिमांड शराब तस्करी के अलावा शादी-समारोह में होने वाली शराब पार्टी में भी शराब तस्करी करता था। जब उसके पास शादी-समारोह में शराब की डिमांड आती थी तो वह अपनी लग्जरी कार से हरियाणा शराब की पेटी भरकर लेकर आ जाता था। उसके बाद उसे बेचकर अपने महंगे शौक पूरा करता था।