लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर गुलावठी पुलिस की लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ । जिसमें जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शहजाद को घायलावस्था एवं एक बदमाश आमिर को काॅम्बिंग कर लूटी गयी शत-प्रतिशत नकदी मय पर्स, मोबाइल, बुलेरो गाड़ी एवं अवैध असलाह मय कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

दोपहर कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बुलेरो सवार दो बदमाश थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत बाईपास से डिबाई निवासी एक व्यक्ति इंजमाम पुत्र मुकम्मिल से उसका पर्स, नकदी व मोबाइल लूटकर बुलंदशहर की तरफ भाग रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना गुलावठी पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान सनौटा नहर के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाश जंगल ग्राम फकाना की ओर भागने लगे तथा पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ द्वारा फायर किए गए।

जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको समय करीब 15.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान शहजाद पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम बागवाला थाना अगौता बुलंदशहर के रूप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान आमिर पुत्र मोबीन निवासी बागवाला थाना अगौता बुलंदशहर के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी शत-प्रतिशत नकदी मय पर्स, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद हुए।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त शहजाद शातिर किस्म का लुटेरा है जो थाना अगौता पंजीकृत मुअसं-78/20 धारा 147,148,323,452,504 भादवि व मुअसं-97/20 धारा 323,504,506 भादवि में वांछित चल रहा था। अभियुक्त शहजाद के विरुद्ध विभिन्न जनपदों/थानों पर लूट आदि संगीन अपराधों के एक दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपियों से 2 तमंचे 315 बोर मय 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, एक बुलेरो गाड़ी (घटना में प्रयुक्त), लूटी गयी नकदी 3,000 रूपये मय पर्स व मोबाईल फोन बरामद किया है।