लॉकडाउन-4: 2 माह बाद ऑड-ईवन प्रणाली के तहत शहर में खुले आधे बाजार

दुकानों पर उमड़ी भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन-4 के चलते मंगलवार को जिले में बाजारों के खुलने से रौनक लौट आई। करीब 2 माह बाद ऑड-ईवन प्रणाली के तहत ही शहर के आधे बाजार खुले। दुकानों के खुलने के बाद भीड़ भी उमड़ पड़ी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा गया। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले में सभी बाजारों और दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन प्रणाली को लागू करते हुए मंगलवार से दुकानें खोलने के आदेश जारी किए थे। बाजारों में दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली। वहीं,मिठाई की दुकानों का खुलने का दिन और समय भी अब सोमवार से शनिवार तक कर दिया गया हैं। मंगलवार को बाजारों में दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ भी पहुंचना शुरू हो गई। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही लगातार संख्या के चलते शहरी क्षेत्र रेड जोन में आने के बाद दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति जिलाधिकारी ने जारी की थी। इसके तहत बाजारों के बाईं साइड की दुकानों को खोला गया। शहर में तुराबनगर,आंबेडकर रोड,डासना गेट,मालीवाड़ा चौक,जवाहर गेट, चौपाला मंदिर की बांई साइड की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोली गई। व्यापारियों ने जहां राहत की सांस ली। वहीं दुकानों और बाहर सैनिटाइजेशन भी किया गया। वहीं,सेक्टर-23 संजयनगर, शास्त्रीनगर,इंदिरापुरम, बजरिया,मेरठ रोड, साहिबाबाद, गांधीनगर, नेहरूनगर, लोहियानगर, पटेलनगर, शालीमार एक्सटेंशन की मार्केट खोली गई। इसके अलावा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। दुकान खुलते ही बाजारों में ग्राहकों का पहुंचना भी शुरू हो गया था। कपड़े, गारमेंट से लेकर घर की अन्य जरूरत के सामानों की खरीददारी करने के लिए ग्राहक दुकानों पर पहुंचने लगे थे। इसी तरह मोदीनगर,मुरादनगर,डासना, मसूरी,लोनी, साहिबाबाद आदि इलाकों में दुकानें खोली गई। जिले में रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। रविवार को बाजार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को बाजार खोलने के लिए आने वाली समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अधिकृत किया हैं। ताकि व्यापारियों को कोई परेशानी न हो।