प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में तीन दिन पूर्व शराब छीनने को लेकर हुए विवाद में हुई युवक की हत्या मामले मे फरार चल रहे दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया इंदिरापुरम के गौड़ ग्रीन एवेन्यू के सामने पार्क में शराब का पव्वा छीननेका विरोध करने पर दो युवकों ने राजमिस्त्री की पत्थर से सिर और मुंह पर वार कर हत्या कर दी। युवक अपनी शराब खत्म होने पर पास में शराब पी रहे राजमिस्त्री से छीनने गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया है। मूल रूप से जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश के रहने वाले बबलू रैकवार इंदिरापुरम में गौड़ ग्रीन एवेन्यू इंदिरापुरम के पास रहते थे। वह राजमिस्त्री का काम करते थे। शनिवार रात को गौड़ ग्रीन एवेन्यू के सामने पार्क में उनका शव पड़ा मिला था। सिर और मुंह पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे बेटे ने रविवार को अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता 11 वर्ष से परिवार से अलग रहते थे और वह शराब पीने के आदी थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे अभय खंड से पुलिस ने राहुल कुमार उर्फ हव्वा निवासी खोड़ा और करन उर्फ कच्छा निवासी अभय खंड को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही बब्लू की हत्या की है। हत्या कर दोनों मौके से फरार हो गए थे। शराब छिनने को लेकर हुआ था विवाद सीओ अंशु जैन ने का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीबसाढ़े सात बजे बब्लू पार्क में बेंच पर बैठकर शराब पी रहा था। दोनों भी सामने की ओर बैठकर बेंच पर शराब पी रहे थे। दोनों की शराब खत्म हुई तो वह बब्लू पास शराब पीने पहुंच गए। बब्लू ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर दोनों ने उसकी जेब से पव्वा निकाल लिया। बब्लू ने विरोध किया तो धक्का देखकर जमीन पर गिराने के बाद पास से पत्थर उठाकर सिर और मुंह पर वार कर मौके से फरार हो गए।
Related Posts
मदर्स डे पर गौतम पब्लिक सीनियर सेंकेडरी स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देख भावुक हुए अभिभावक
-मां का स्थान भगवान से भी ऊपर, उनके बिना जीवन अधूरा: पूनम गौतम-बच्चे की खुशी के लिए माँ स्वयं बन…
प्रयागराज, मेरठ और आगरा की टीम ने गाज़ियाबाद में डाला डेरा
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। दिल्ली से अवैध शराब को गाजियाबाद जनपद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग कोई…
सहयोग संस्था भेजेगी बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों के लिये रक्षासूत्र
’भरा नही जो भाव से बहती जिसमे रसधार नही ह्रदय नही वो पत्थर ह जिसमे स्वदेश का प्यार नही IN8@…