संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरुआत से कोरोना पर रोकथाम

  • -कोरोना के खिलाफ जीतनी है जंग, स्वच्छता का निरंतर करें प्रयास: मेयर
  • -4 वाटर स्प्रिंकलर टैंक,8टंैपों,40 हैंड मैनुवल स्प्रे मशीनों को दिखाई हरी झण्ड़ी

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम को लेकर प्रदेश शासन के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का आगाज हो गया। बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा एवं जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय, म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ.दिनेश चंद्र सिंह ने लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा,पार्षद राजीव शर्मा,अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार आदि की मौजूदगी में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया।

संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरूआत करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट व लार्वा साइट(टैक्फोस) रसायन के मिश्रण का छिड़काव करने के लिए शहर में 4 वाटर स्प्रिंकलर टैंक,8टंैपों,40 हैंड मैनुवल स्प्रे मशीनों को नगर निगम मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर मेयर ने रवाना किया। इन वाहनों से संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए निगम के कविनगर और सिटी जोन अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों और वार्डों में मिश्रण का छिड़काव किया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ.दिनेश चंद्र सिंह के निर्देश पर जोनल सेनेट्री ऑफिसर दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में मोहननगर एवं वसुंधरा जोन के वार्ड नंबर-5, वसुंधरा के वार्ड-21 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। सड़कों पर झाडू लगाकर साफ-सफाई एवं नाले-नालियों की साफ-सफाई करते हुए सिल्ट उठाई गई। वाटर स्प्रिंकलर टैंक,हैंड मैनुवल स्प्रे मशीनों से मुख्य बाजार,सार्वजनिक स्थलों,सडकों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट और लार्वा साइट रसायन के मिश्रण का छिड़काव कराया गया। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा आम जन घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी के नियम का पालन करने और साबुन से हाथ धोने और शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय,तुलसी, काली मिर्च, अश्वगंधा,हल्दी व गुण के काढ़े का सेवन करने की अपील की। मेयर आश शर्मा ने कहा कि कोरोना भी एक संचारी रोग है। इस पर भी पार पाया जाएगा। हम कोरोना पर निश्चित विजय पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रयास है। आमजन अनुशासन में रहें। ताकि दूरी का पालन करें। दो गज की दूरी बनाएं। चेहरे पर मास्क लगाएं। थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर अपने हाथ अवश्य धोएं।