संदिग्ध परिस्थितियों में खुर्जा निवासी अधिवक्ता लापता


सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहर बुलन्दशहर : खुर्जा निवासी 37 वर्षीय अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता।
जानकारी के अनुसार खुर्जा नगर निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी उम्र 37 बर्ष कल रात करीब 8 बजे घर से अपनी बाइक लेकर निकले थे उसके बाद घर बापिस नहीं पहुचे |परिजनों के काफ़ी तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका के डर से परिजनों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस के काफ़ी तलाश के बाद धर्मेंद्र चौधरी की बाइक ख़बरा गांव के जंगलों में पड़ी मिली और अधिवक्ता धर्मेन्द्र चौधरी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है |
उधर खुर्जा नगर कोतवाली इंचार्ज महेश राठौर का कहना है की धर्मेंद्र परिजनों की सुचना पर गुमशुदी दर्ज कर धर्मेन्द्र चौधरी की तलाश की जा रही है |