सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : वार्ड नंबर 28 से समाजवादी पार्टी से समर्पित प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह और नगला शेखू के लाला प्रधान ने कोविड़-19 नियमों की उड़ाई धज्जियां लेकिन पुलिस बनी मौन आखिर पुलिस क्यु नहीं कर रही है कार्यवाही पुलिस पर लगातार उठ रहे हैं सवाल लगातार कई पार्टियों के जिला पंचायत प्रत्याशियों के पहले भी वीडियो हो रहे हैं वायरल लेकिन पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही|
वही अब जितेन्द्र सिंह व लाला प्रधान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के निडर होकर कोविड-19 नियमों को ताक पर रखकर गांव गांव जाकर प्रचार करते हुए दिख रहे हैं वीडियो में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ताओं के साथ इकट्ठे होकर बिना माक्स के कर रहे प्रचार हैं नहीं है पुलिस का कोई डर क्युकी पुलिस भी बनी हुई है मौन बुलन्दशहर में धारा 144 चुनाव आयोग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं |
वार्ड नंबर 24 के आम आदमी पार्टी से समर्पित प्रत्याशी प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है कोविड-19 नियम की एवं धारा 144 की धज्जियां उड़ाते हुए साफ-साफ दिख रहे हैं प्रत्याशी व सेंकड़ों कार्यकर्ता बुलन्दशहर के गांव मीरपुर की बताई जा रही हैं वीडियो ।