संवाददाता@ गुरुग्राम: देश ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है। बड़ी संख्या में जहां लोग इसका शिकार हो रहे हैं, वहीं कोरोना से दर्दनाक मौत भी हो चुकी हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार सभी मिलकर कोरोना से निपटने में प्रयासरत हैं। उक्त बात वरिष्ठ भाजपा नेता दलीप लूथरा ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना ने महामारी का रुप ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार का प्रतिशत भी बढ़ा है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बुखार, जुकाम, गले में खरास होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें। चिकित्सक के दिए हुए परामर्श का पालन करें। बेवजह बाहर निकलने से बचें और यदि बाहर निकलना है तो मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अवश्य धोएं। अपने मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करें, ताकि आपके आस-पास यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज है तो आप उसके संपर्क में आने से बच सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग शहरवासियों को लगातार जागरुक कर रहा है, ताकि कोरोना से बचाव हो सके। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें ताकि इम्युनिटी में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं और मुंह पर बिना मास्क लगाए घूम रहें हैं। इससे कोरोना फैलने का भय बना रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन न करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ‘
Related Posts

फर्जी लोन ऐप से रहें सतर्क, साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें सुरक्षित रहें
ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो रहे सावधान, निजी जानकारी किसी से भी शेयर ना करें: भारती डबास, एडिशनल एसपी…

करीब 08 माह की अवधि के दौरान करोड़ों रुपए के मादक एवं नशीले पदार्थ किए बरामद
अभियान की सफलता का श्रेय आमजन व नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीमों को :- ममता सिंह एडीजीपी,…

OTP share करते ही, हो सकती है Fraud, सजग रहें, सुरक्षित रहें: एसपी वसीम अकरम
झज्जर: आधुनिकता के दौर में आज के समय में काम तो तेजी से होने लगे हैं। तेजी के साथ साथ…