IN8 अलीगढ़। कोरोना संकटकाल के दौरान आज बुधवार को जट्टारी के निकट ग्राम उसरह रसूलपुर में समाजसेवी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन की जिला अलीगढ़ टीम के तत्वाधान में गांव में चयनित 70 असहाय व निर्धन परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग और पूर्ण सावधानी के साथ 20-25 लोगों की 3 शिफ्ट में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने विगत 10 वर्षों से संचालित संस्था के विभिन्न सेवा कार्यों व गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी से इस संकट काल में एक-दूसरे की यथासंभव सहायता करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य आयोजक, राष्ट्र चेतना मिशन के दिल्ली प्रदेश के प्रान्त संयोजक एवं ग्राम उसरह रसूलपुर के ही मूल निवासी गौरव चौधरी एवं स्थानीय टीम के माध्यम से पहले से ही सूचीबद्ध परिवारों के 1-1 प्रतिनिधि को 3 शिफ्टों में बुलवाकर 1 महीने की राशन सामग्री किट वितरित की गयी। जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी, मसाले, आदि सामग्री पैक की गई थी।
व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से गौरव चौधरी, जय डागुर, सौरभ चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, पंकज सोलंकी, विकास सिंह, तरुण कुमार, प्रशान्त सक्सेना, अंकुश चौधरी, आदि सम्मिलित रहे।