सेलरी के विवाद में बाउंसर को मारी गोली, मौत

 IN8@गुरुग्राम…सेलरी के विवाद में अहाता संचालक ने बाउंसर को गोली मार दी। दोनों के बीच रविवार सुबह से विवाद चल रहा था। रविवार देर रात हुई घटना के बाद बाउंसर ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से रोहतक निवासी अमित कुमार का सेक्टर-57 गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर द आउट बेकर्स 2.0 नाम से अहाता है। उसके पास करीब एक महीने पहले चरखी दादरी निवासी फूल कुमार बाउंसर के तौर पर नौकरी करने आया था। महीना पूरा होने के बाद सेलरी को लेकर फूल कुमार व अमित के बीच विवाद हो गया।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच रविवार रात को भी झगड़ा हुआ । इस दौरान अमित कुमार ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फूल कुमार की गर्दन में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर पिस्टल फेंक कर फरार हो गया। यहां मौजूद अन्य लोगों ने घायल को क्षेत्र के डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान सोमवार को फूल कुमार ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जिस पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया है वह लाइसेंसी है। मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।