IN8@ उत्तरी दिल्ली।उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह अब तक 500 लग्जरी कारे चुरा चुके थे।यह गिरोह कार चुराने के बाद नॉर्थ ईस्ट जैसे राज्यों में बड़ी आसानी से बेचते थे। दिल्ली पुलिस को इन लुटेरों की काफी लंबे समय से तलाश थी।
गिरोह का सरगना फरार है। जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस लगातार कर रही है। जल्दी गिरोह के सरगना को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से चुराई गई कई गाड़ियां भी बरामद की है।
दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे दिल्ली पुलिस का स्पेशल स्टाफ लगातार पूछताछ में जुटा है। दिल्ली पुलिस का दावा दिल्ली में हुई कई कार चोरी की वारदातें इस गिरोह के गिरफ्त में आने के बाद खुल सकती हैं।