स्वच्छता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होनी चाहिए

IN8@गुरुग्राम…. नगर निगम की पार्षद सीमा पाहूजा ने सैक्टर 4 स्थित मार्किट परिसर में बने गंदगी के खत्ते को हटवाकर स्वच्छता का संदेश दिया है और सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश भी दिए कि क्षेत्र में कहीं भी गंदगी व काम के प्रति लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र में साफ-सफाई रखें और गंदगी को इधर-उधर न फैंककर डस्टबिन में ही डालें, ताकि आस-पास का क्षेत्र स्वच्छ रहे और संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि मार्किट परिसर में पिछले काफी समय से गंदगी का खत्ता बना हुआ था, जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जब उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने हटवा दिया। स्वच्छता हर एक व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। हर व्यक्ति को समझना चाहिए कि खाने और पानी की तरह ही स्वच्छता भी बेहद आवश्यक है। हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं जब हम सब सफाई और स्वास्थ्यकर तरीके से करें। स्वच्छता के अभाव न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि कई संक्रामक बीमारियां भी जन्म ले लेती हैं, जिसके कारण व्यक्ति को जीवनभर पछताना पड़ता है।


हमें जीवन में स्वच्छता के महत्व और जरुरत के बारे में जागरूक होना बेहद आवश्यक है। स्वच्छता के उद्देश्य और लक्ष्य को पूरा करने में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। गीला व सूखा कचरा अलग-अलग ही डालें। उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। इस दिन से एक मुहिम शुरु की जाएगी, जिसके तहत हर माह की 25 तारीख को अपने घरों से कचरा बाहर न निकालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। यदि कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। सामाजिक दूरी का पालन करें, बाहर जाते समय फेस मास्क लगाएं।