हत्यारोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वेदखेडी गांव पहुंचकर मृतका के परिजनों से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता
ससुरालियों द्वारा फांसी लगाकर दी गयी थी हत्या
दीपक वर्मा@ शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने झिंझाना के गांव वेदखेडी की बेटी की कांधला में ससुरालियों द्वारा की गयी हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि वे पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर पल उनके साथ हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को झिंझाना के गांव वेदखेडी पहुंचकर ससुरालियों द्वारा मौत के घाट उतारी गयी सपना सैनी के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। मृतका के भाई विपिन ने बताया कि उसकी बहन सपना सैनी की शादी कांधला के गांव अट्टा निवासी गोपाल पुत्र ओमपाल के साथ 2009 में हुई थी। ससुरालिये सपना से आए दिन मारपीट करते रहते थे, कई बार रिश्तेदारों ने भी फैसला कराया लेकिन ससुरालियों का उत्पीडन जारी रहा। 20 मई को सपना ने फोन कर पति गोपाल, सास कमलेश, ससुर ओमपाल, मामा कंवरपाल निवासी परासौली थाना बुढाना व ननद रेणू द्वारा मारपीट व जान से मारने के प्रयास की सूचना दी थी जिसके बाद वे तुरंत बहन की ससुराल के लिए रवाना हो गए लेकिन इसी बीच पता चला कि ससुरालियों ने उसकी बहन को फांसी लगाकर मार डाला है। वे परिजन मौके पर पहुचे तो देखा कि सपना की मौत हो चुकी है जिसके बाद उन्होंने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे सपना सैनी को हर संभव न्याय दिलाएंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर महेन्द्र शर्मा, सोनू सैनी, सुदर्शन, धर्मेन्द्र कांबोज, विकास शर्मा, डा. अमित सैनी, जबरसिंह सैनी, नरेश सैनी, सुरेश सैनी, विकास सैनी, अश्वनी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।