- पीडित परिवार को मुआवजा व आरोपियों को मिले फांसी की सजा
- जिला कांग्रेस कमेटी ने बेटी को इंसाफ दिलाने को निकाला कैंडल मार्च
दीपक वर्मा@शामली। हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ अमानवीय घटना करने वाले आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार की रात शहर के सुभाष चैंक पर उपचार के दौरान दम तोडने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार से दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की। कांगे्रसियों ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर प्रहार किए। जानकारी के अनुसार हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ गांव के ही कुछ युवकों द्वारा अमानवीय यातनाएं की गयी थी जिसके चलते युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इससे पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खडे हो गए थे। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार पर हमलावर हो रही हैं। मंगलवार की रात जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के सुभाष चैंक पर उपचार के दौरान दम तोडने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि देश की बेटी के साथ जिन दरिंदों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 15 दिन से पीडिता का उपचार चल रहा था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता पीडित परिवार से मिलने जाते हैं तो प्रदेश सरकार उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर देती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने व पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कांबोज, श्यामलाल शर्मा, शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, जुनैद खान, डा. राजीव वशिष्ठ, लोकेश कटारिया, अरविन्द झंझोट, निन्ना अंसारी, धीरज उपाध्याय, संतोष जैन, राहुल शर्मा, प्रवीण तरार, जावेद खान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर बजरंग सेना ने भी हाथरस की बेटी के साथ अमानवीय घटना करने वाले दरिन्दों के खिलाफ मुख्यमंत्री से कडी कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाथरस के बूलगढी गांव में वाल्मीकि समाज की युवती को गांव के ही पांच लोगों ने जान से मारने का प्रयास करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया, बुरी तरह घायल उक्त युवती का मंगलवार को निधन हो गया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए पीडित परिवार को एक सरकारी नौकरी व उचित मुआवजे की भी मांग की। मौके पर राजेश, सोनू, नवीन, सोनू चावला, कृष्णा राजपूत आदि भी मौजूद रहे।