हाॅट स्पाॅटों: लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो

दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद सभी हाॅट स्पाटों पर पुलिस का कडा पहरा रहा। लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करायी गयी है। इन हाॅट स्पाॅटों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद सभी हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस का कडा पहरा बना हुआ है। शहर के सुभाष चैंक, मौहल्ला दयानंदनगर, माजरा रोड, विवेक विहार आदि पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। हाॅट स्पाॅटों में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो, इसके लिए होम डिलीवरी के माध्यम से सामानों की आपूर्ति कराई जा रही है। सोमवार को माजरा रोड पर संक्रमित परिवार के घर के बाहर लगायी गयी बैरिकेटिंग व उसके आसपास के हिस्से को सैनेटाइज किया गया, साथ ही बंद दुकानों के शटरों पर भी दवा का छिडकाव किया गया।