अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्य डिबाई पुलिस ने किए गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : एसएसपी, के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक देहात, के कुशल निर्देशन ड़िबाई क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा, के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, के नेतृत्व में रात्रि में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, उप निरीक्षक विमल कुमार यादव, मय फोर्स के साथ क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि जब गस्त करते हुए गोविंदपुर फाटक पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति चोरी की दो मोटरसाइकिल पर सवार हो कर औरंगाबाद कसेर रोड़ से धर्मपुर चौराहे से चोरी की दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर व पैशन प्रो को लेकर कहीं जा रहे हैं।

इस सूचना पर अपराध से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम धर्मपुर चौराहे, पर सतर्कता से चैकिंग करने लगी थोड़ी देर बाद ग्राम औरंगाबाद का शेर की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती दिखाई दी मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टोर्च की रोशनी दिखा कर मोटरसाइकिल चालकों को रोकने का इशारा किया जिस पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी के साथ पीछे मुड़ कर भगाने का प्रयास करने लगे तो मोटरसाइकिलों पर पीछे बैठे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतर कर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर दोनों मोटरसाइकिल चालकों को दोनों मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा अभियुक्तों के दो साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने चोरी की आठ अन्य मोटरसाइकिलओं को धर्मपुर चौराहे से नगला रोड़ को जाने वाली रोड़ के किनारे बने आम के पेड़ में ईदगाह के पीछे बने खंडार में खड़ी झाड़ियों में छुपा रखा है जहां उनका एक साथ ही विकास उर्फ छोटे पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम चौराहा थाना छतारी उनका इंतजार कर रहा था पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा बताए अनुसार मौके पर पहुंच कर अभियुक्त विकास ग्रुप छोटे को गिरफ्तार करते हुए चोरी की अन्य आठ मोटरसाइकिल अभी को बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अपने फरार दो साथियों के साथ मिल कर वाहन चोरी करते हैं और झाड़ियों में छपा देते है क्योंकि यहां पर कोई आता जाता नहीं है।

अभियुक्त गण चाबी के गुच्छे में बनी अलग-अलग चाबियां बेच कर की मदद से मौका पा कर मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर अन्य अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और मोटरसाइकिल चोरी करके उस मोटरसाइकिल की पहचान मिटाने के लिए नंबर प्लेट बदल देते हैं जिससे कोई मोटरसाइकिल को पहचान न सके मोटरसाइकिलओ को बेचने जा रहे थे गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम किशनपुर थाना छतारी, योगेश पुत्र निवासी ग्राम चौराहा थाना छतारी, से बरामद किए गए वाहन दस मोटरसाइकिल व दो चाबियों के गुच्छे दो पेंचकस आदि सामान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर भेज दिये गए है ।