सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद पुलिस को संदिग्ध वाहन व्यक्तियों के चैकिंग को दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो वाहन चोर, चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने के उद्देश्य से जंगल ग्राम फरीदपुर में खडे है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक वाहन चोर को चोरी की चोरी की तीन बाइक व नाजायज छुरी सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया |
अभियुक्त जाकिर द्वारा अपने फरार साथी के साथ मिलकर उपरोक्त मोटर साइकिलों को भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है जिनको ट्रेस किया जा रहा है दोनों अभियुक्त उक्त वाहनों को बेचने की फिराक में फरीदपुर तिराहे के पास किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे |
अभियुक्त के फरार साथी की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर पुत्र आस मौहम्मद निवासी सिरोधन थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर बरामदगी चोरी की एक अपाचे बाइक नम्बर यूपी- 37 ए 988, चोरी की 01 पैशन प्रो बाइक नम्बर यूपी- 81 एटी 3289 तीन चोरी की एक डिस्कवर बाइक नम्बर यूपी- 14 एपी 5045 एक छुरी नाजायज अभियुक्त की गिरफ्तारी |
एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-219/21 धारा 41/102 सीआरपीसी एवं 414, 420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।