उत्तर प्रदेश वार्षिक वैज्ञयानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता विजेताओं को एसएसपी द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रदत्त शील्ड प्रदान कर किया गया सम्मानित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : 64 वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक वैज्ञयानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटो ग्राफी प्रतियोगिता-2021 दिनांक 01.12.2021 से 04.12.2021 तक पुलिस लाइन मेरठ में (अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता) आयोजित हुई थी जिसमें मेरठ जोन के सभी जनपदों से चयनित निरीक्षक, उपनिरीक्षक व आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था प्रतियोगिता में जनपद बुलन्दशहर से अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक राजीव सक्सेना, थाना सिकन्द्राबाद पर नियुक्त उ0नि0 विकास वर्मा, थाना गुलावठी पर नियुक्त उ0नि0 पिंकी देशवाल, कचहरी सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत सिंह व रिट सैल में तैनात आरक्षी अरूण कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

जोन स्तर प्रतियोगिता में बुलन्दशहर टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया इसके बाद स्टेट लेवल प्रतियोगिता-2021 के लिए जोन के जनपदों से चयनित अधिकारी कर्मचारी गण की जोन स्तर की एक टीम गठित हुई जिसमें जनपद बुलन्दशहर से निरीक्षक राजीव सक्सेना, उ0नि0 विकास वर्मा सम्मिलित हुई थे स्टेट लेवल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन लखनऊ पुलिस लाइन में हुआ स्टेट लेवल प्रतियोगिता में मेरठ जोन टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा चल वैजयन्ती प्राप्त कर वर्ष-2021 मेरठ जोन वैज्ञयानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी चैम्पियन बनी जनपद में तैनात निरीक्षक राजीव सक्सेना, उ0नि0 विकास वर्मा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड जीतकर चल वैजयन्ती प्राप्त कर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिहं, द्वारा कैम्प कार्यालय में निरीक्षक राजीव सक्सेना, उ0नि0 विकास वर्मा की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही निरीक्षक को उत्साहवर्धन हेतु 1500 रुपये, उपनिरीक्षकों को 1000-1000 रुपये व आरक्षियों को 500-500 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।