IN8@तावडू, ……हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ तावडू के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरित जे बी टी अध्यापकों को दिए गए जिलों में स्टेशन देने व स्थानांतरण नीति को पूरी तरह लागू करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया को ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी हजरस जिला प्रधान पतराम ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक गत 27 नवंबर को 2544 जे बी टी अध्यापकों की अंतर जिला स्थानांतरण लिस्ट जारी की गई थी और उन्हें दिए गए जिलों में ज्वाइन करने को कहा गया था। लेकिन बाद में विभाग द्वारा लेटर जारी कर यह आदेश दिया गया कि उक्ते स्थानांतरण के आदेश अप्रैल 2०21 से प्रभावी होंगे। जो की विभाग का 1 तुगलकी फरमान है। जिस पर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ यह मांग करता है कि इस स्थानांतरण को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए और स्थानांतरित अध्यापकों को स्टेशन दिए जाएं। विभाग द्वारा जारी की गई वैकेंसी लिस्ट अनुसार दिखाए गए सभी स्टेशन खोले जाए। कोई भी पद केपट न रखा जाए अन्यथा अध्यापकों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर खंड नगीना प्रधान मुकेश भुक्कल, चन्द्रपाल, तावडू प्रधान विनोद नापा, प्रवक्ता करतार सिंह, रामनिवास, जयचंद, रामेश्वर आदि मौजूद थे।