रोहतक में गैस कटर से एटीएम काटकर 25 लाख ले गए चोर

IN8@रोहतक…सेक्टर दो स्थित मार्केट में एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काटकर चोर 25 लाख की नकदी ले गए। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एटीएम पर कोई गार्ड नहीं था और चोर आसानी से मशीन को काट कर कैश ले गए। बैक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि मशीन से सिर्फ 14 हजार रूपये मिले है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर दो स्थित मार्किट में लगे एसबीआई के एटीएम पर एक युवक रूपये निकालने गया तो उसने देखा कि एटीएम के ताले टूटे हुए है और मशीन भी क्षतिग्रस्त है।
युवक ने घटना की सूचना अर्बन एस्टेट पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन चोरो के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला। बाद में सूचना मिलने पर बैक के फिल्ड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पता किया। बैक अधिकारियों ने बताया कि चोर एटीएम से 25 लाख से अधिक की नकदी लेकर गए है, जबकि मशीन में सिर्फ 14 हजार रूपये मिले है। चोरो ने गैस कटर से कैश बॉक्स को काटा है। अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस संबंध में फिल्ड अधिकारी के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड न होने के कारण इससे पहले भी एटीएम पर वारदात हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।