सुरेंद्र भाटी @ बुलंदशहर अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के जिलासंयोजक पृथ्वीराज सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर में होटल खुलवाने की मांग को लेकर एसएसपी से मुलाकात की| एसएसपी नेसिर्फ पैकिंग करने की सहमति के साथ शहर कोतवाल को होटल का संचालन कराने चौक बाजार में लगने वाले रेडी ठेला को हटाने के निर्देश दिए हैं/
जिला संयोजक पृथ्वीराज सिंह ने पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज पर होटल और साइयों को परेशान करने तथा
कालाआम स्थित होटल का संचालन नहीं करने देने तथा उनके होटलों के सामने पटरी खोमचा लगवाने तथा चौक बाजार में जगह-जगह रेडी ठेला लग रहे हैं जिससे शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है एसएसपी ने व्यापारियों की बात को ध्यान से सुनते हुए शहर कोतवाल अरुणा राय को काला में स्थित होटलों मैं सिर्फ पैकिंग का कार्य करने के लिए होटल खुलवाने के निर्देश दिए हैं वहीं सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा को चौक बाजार में लगने वाले रेडी फैला को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए हैं| व्यापारी नेता अनिल देशभक्त, रविंद्र गोयल, अनुज अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, लवि गुप्ता सूर्य भूषण मित्तल गौरव गर्ग अमित चौहान मोहम्मद आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे