बैंक कर्मियों ने भी कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई

                          

सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर :कोरोना महामारी के दौरान पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं परंतु इनके साथ-साथ बैंक कर्मी भी अपनी महती भूमिका निभाते हुए आमजन को अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। सामाजिक संस्था राम कृष्ण शीला देवी वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा नगर के अंबर सिनेमा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कर्मी तथा पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया गया। संस्था के द्वारा सभी अधिकारी तथा कर्मियों को मास्क तथा सेनीटाइजर वितरित किया गया साथ ही कैश  काउंटर के लिए भी मास्क उपलब्ध करा दिया गया ताकि जो ग्राहक बैंक से पैसे के लेनदेन करने के लिए आए यदि उनके पास मास्क ना हो तो उनको उपलब्ध कराया जा सके।शाखा में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक विक्रम सिंह राघव ने  संस्था के अध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया तथा समाज सेवा मैं उनके द्वारा किए जा रहे हैं अतुलनीय कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । स्थानीय लाल तालाब चौकी प्रभारी श्री संतोष कुमार मिश्र सब इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया और उनको मास्क व सैनिटाईजर वितरण किया गया । जिला सहकारी बैंक मोती बाग के वरिष्ठ प्रबंधक विशाल प्रताप सिंह तथा संस्था के कार्यकर्ता मुकीम अहमद और सूरज वर्मा ने सभी को मास्क प्रदान किए ।शाखा में मुख्य रूप से सहायक शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राघव , सहायक प्रबंधक अजय कुमार, ज्ञानचंद ,विजय सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,सरिता , बृजलाल आदि उपस्थित रहे ।