अगले वर्ष तक बन जाएगी नजफगढ़ जोन की पहली बहुमंजिला पार्किंग

IN8@ नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ जोन में बनाई जाएगी पहली मल्टीलेवल पार्किंग। पहली मल्टीलेवल पार्किंग के नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के समीप बनाई जाएगी जबकि दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग के लिए द्वारका में जगह चिन्हित की गई है। बताया गया कि यह दोनों मल्टीलेवल पार्किंग वर्ष 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी, और इनके निर्माण का कार्य वित्त वर्ष 2021 में शुरू कर दिया जाएगा।

तीनों निगमों में वैसे तो पार्किंग की समस्या काफी विकट है, लेकिन दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में व्यस्त बाजारों के होने और वाहनों की अधिकता के कारण यहां समस्या ज्यादा है। दक्षिण निगम के नजफगढ़ जोन में एक भी मल्टी लेवल पार्किंग नहीं है। जिसकी वजह से निगम कार्यालय सहित आस-पास के बाजारों में आने वाले लोगों को वाहनों को खड़ा करने में बेहद परेशानी होती है। नजफगढ़ जोन में काफी समय से यह प्रयास किया जा रहा था कि वहां मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए, लेकिन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही थी। यह जानकारी देते हुए दक्षिण नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग और भूमि सम्पदा विभाग के अधिकारियों के साथ गत दिनों एक बैठक की गई थी।

उन्होंने बताया कि नजफगढ़ जोन कार्यालय के पीछे निगम की जमीन पर बना मनोरंजन केंद्र जो कि खस्ता हालत में है उस पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया। जोन कार्यालय के पास ही नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन बनना है। इससे यहां आने- जाने वाले वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी। यह भूमि करीब 4800 वर्ग मीटर बताई गई है। इसके अलावा द्वारका में दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। दोनों पार्किंग में करीब पांच-पांच सौ कारें खड़ी हो सकेगी। बताया गया कि नजफगढ़ जोन में पार्किंग के लिए सात स्थल चिन्हित किए गए हैं। लेकिन मल्टीलेवल पार्किंग दो ही होंगी।