सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी छेत्र के एक गांव से अगवा किशोरी का तीन महीने बाद हुआ मुकदमा दर्ज
मैडीकल मेडिकल परीक्षण में युवती गर्भवती होने का मामला आया सामने गांव के ही एक युवक द्वारा तीन महीने पहले किशोरी को अगवा करने का मुकदमा पुलिस ने तीन महीने बाद किया दर्ज l पुलिस ने आरोपी युवक और किशोरी को गाजियाबाद क्षेत्र से बरामद कर किशोरी का कराया था मैडीकल परीक्षण ।
जिसमें किशोरी के गर्भवती होने की बात सामने आई। आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल।
चोला चौकी छेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि पीड़ित की करीब तेरह वर्षीय घर पर अकेली पुत्री को 19 फरवरी को गांव के ही रहने वाला विपिन गौतम पुत्र विनोद कुमार अगवा करके ले गया था। जिसे गांव के लोगों ने बाहर जाते हुए देखा था ।
पीड़ित बराबर पुलिस के चक्कर लगाता रहा।लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया। हार थक कर पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मामले की गुहार लगाई। तब जाकर पुलिस ने 26 मई को मुकदमा दर्ज किया और खोजवीन शरू की । और रविवार को पुलिस ने गाजियाबाद क्षेत्र से दोनों को बरामद कर लिया।बरामद करने के बाद किशोरी का मैडीकल कराया जिसमे किशोरी गर्भवती होने की बात सामने आई। साथ ही बताया कि किशोरी के फर्जी कागजात लगाकर युवक ने आर्यसमाज मंदिर में विवाह रचा लिया।
चोला चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।