अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे बवाल से अफसरों की नींद गायब

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को समझाने तथा बवाल से निपटने के लिए अफसर कोई कोरकसर नही छोड़ रहे हैं। शनिवार देर रात तक एसडीएम राकेश कुमार पुलिस के साथ चोला स्टेशन व गंगरौल हॉल्ट पर लगातार निगरानी करते रहे। पैसेंजर ट्रेन समेत एक्सप्रेस ट्रेनों के सकुशल रवाना होने तक एसडीएम दोनों स्थानों पर बराबर गस्त करते रहे।

अग्निपथ के विरोध में युवक देश के कई हिस्सों में ट्रेनों को आग के हवाले कर अपना निशाना बना चुके हैं। इसी के मद्देनजर प्रशासनिक अफसरों ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्टेशनों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

एसडीएम राकेश कुमार व एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी लगातार ककोड़ व चोला क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं।