सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर। बुधवार को मौहल्ला लाल दरवाजा फारुकी नगर में घर के बाहर सो रहे दंपती पर अज्ञात बदमाशों ने भारी वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया बदमाशों के हमले में पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पति शब्बीर की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई घटना से परिवार में कोहराम मच गया ।सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया सीओ वरुण कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा आदि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस का मानना है कि रुपए को लेनदेन को लेकर हत्या को अंजाम दिए जाने की संभावना है ।नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा फारुकी नगर निवासी शब्बीर पुत्र हफीज( 40) और उनकी पत्नी रिहाना, बीती रात्रि को घर के बाहर सो रहे पति पत्नी को अज्ञात बदमाशों ने भारी वस्तु से हमला कर दिया। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। बुधवार कि सुबह क्षेत्र में जैसे लोगों को दंपत्ति पर हमले की जानकारी मिली तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि शब्बीर फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था ।घटना की सूचना पाकर बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार एवं एसपी देहात एसडीएम सीओ आला अधिकारी मौके पर घटना की बारीकी से जांच कर , परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक लेन-देन को लेकर जाहिर की गई है कत्ल की वारदात एवं किसी भारी वस्तु से सिर पर वार किया गया।मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के जेठ ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों में शहर के बीचोबीच वारदात होने से दहशत का माहौल है ।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जल्दी.ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।