होली की धूम, रंगो से सराबोर हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

गाजियाबाद। मुरादनगर के अमीरपुर गढ़ी में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अमीरपुर गढ़ी के प्रधानाध्यापक एव प्रान्तीय उपाध्याय डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि सोमवार को होली से पहले का अंतिम दिवस था। बच्चे पूरे उत्साह में थे। बच्चों में होली को लेकर अलग ही उमंग थी। सभी बच्चों ने होली का खूब हुड़दंग किया।

विद्यालय में बच्चों के लिए तरह तरह के पकवान बनवाये गए। बच्चों ने विभिन्न रंगों के अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ होली की खूब मस्ती की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के पास संसाधनों का अभाव तो होता ही है

ऐसे में मंहगाई के इस दौर में सभी त्योहारों को उल्लास के साथ मनाना काफी मुश्किल होता है। इसी को दृष्टिगत करते हुए विद्यालय में सभी त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

बच्चों के खाने के लिए कई प्रकार के चिप्स और पापड़ पकोड़े आदि पकवान बनाए गए थे।इस अवसर पर श्रुति तिवारी, रामकिशोर गौतम आदि उपस्थित रहे।