सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गेट के पास राधा नगर बुलंदशहर निवासी चंद्रहास पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वह करीब 7,30 बजे के आसपास बाइक द्वारा सिकंदराबाद से चोला होते हुए अपने घर बुलंदशहर राधानगर जा रहा था की जैसे ही वह सिखेड़ा गेट के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात लोगों ने मेरी बाइक को रोक लिया।
और मेरे साथ छीना झपटी करके जेब से पैसे निकालने की कोशिश करने लगे जब मैंने विरोध किया तो वह मेरे साथ मारपीट करने की कोशिश करने लगे और मेरा मोबाइल और बाइक छीनने की कोशिश करने लगे जिसमें मेरी ब्लूटूथ उन्होंने छीन ली मैंने अपनी बाइक जल्दी से लोक कर बाइक की चाबी अपनी जेब में रख ली तो उन्होंने मेरी जेब में रखी बाइक की चाबी को निकल ली।
इतने में ही सामने से एक कार आ गई तो वह लोग मेरी बाइक की चाबी ही लेकर भाग गए पीड़ित चंद्रहास ने बताया कि मैंने 100 नंबर पर कॉल कि लेकिन कॉल पिक नहीं हुई तो मैं घबराता हुआ किसी तरह चोला थाने पहुंचा जहां पर मुझे सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह मिले जिनको मैने घटना के बारे में जानकारी दी। तो वो मुझे लेकर घटनास्थल पर आए जहा उन्होंने लोगों से पूछताछ कर मुझे सिखेड़ा गांव लेकर गए गए और वहां से मुझे मेरी बाइक की चाबी मुझे लाकर दे दी।
जबकि अबसे कुछ दिन पूर्व ही चोला चौकी क्षेत्र में है ही एक लूट और मारपीट की घटना और उससे एक दो दिन बाद ही दूसरी लूट के प्रयास के मामले को पुलिस सुलझा नही पाई थी कि इधर तीसरी वारदात हो गयी। उधर इस मामले में चोला थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामला शराबियों की धक्का-मुक्की का है इस तरह की कोई घटना नहीं है।