अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता का उत्पीड़न पति समेत ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप



सुरेंद्र सिंह  भाटी बुलंदशहर के   कोतवाली ककोड के झाझर निवासी विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में कार न देने पर ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।


गांव निवासी विवाहिता ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह मुस्लिम रीतिरिवाज से जेवर गौतमबुद्धनगर निवासी युवक के साथ करीब एक वर्ष पहले संपन्न हुआ। परंतु ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज मे कार की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। तव विवाहिता ने पति के साथ दिल्ली रहना शुरू कर दिया। आरोप है कि पति के दिल्ली निवासी किसी अन्य महिला से अवैध संबंध के चलते पति उसे घर ले आता।

विरोध स्वरूप पति ने सास, ननद व नंदोई के साथ मिलकर 11 अप्रैल को दूध में विशैला पदार्थ मिलाकर मारने का प्रयास किया तथा मारपीट की। जिससे विवाहिता अपने मायके आ गयी। 13 अप्रैल को पति मान मनोबल कर दोबारा विवाहिता को वापस ले गया। बताया कि पति ने शारीरीक उत्पीड़न किया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।