एसएसपी द्वारा क्षेत्राधिकारी डिबाई के साथ डिबाई क्षेत्रान्तर्गत गांव के व्यक्तियों के साथ चुनाव सम्बन्धी की गई गोष्ठी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु एसएसपी भारती सिंह, द्वारा क्षेत्राधिकारी डिबाई वंदना शर्मा के साथ थाना डिबाई क्षेत्र के ग्राम पला कसेर, दानपुर, दानगढ़ के स्कूलों परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पला कसेल, स्व. शम्भूनाथ चतुर्वेदी मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल दानपुर, प्राथमिक विद्यालय दानगढ लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम चोढेरा, पण्ड्रावल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय पण्ड्रावल एवं थाना नरौरा क्षेत्र के ग्राम पिलखना के पूर्व प्राथमिक विद्यालय पिलखना, प्राथमिक विद्यालय पिलखना में व्यक्तियों के साथ चुनाव संबंधित गोष्ठी की गयी एवं पैदल मार्च किया गयाl

गोष्ठी में प्रत्याशियों को हिदायत दी गयी कि चुनाव में किसी तरह की शराब एवं अन्य सामग्री का वितरण न किया जाए मतदान के समय खास कर नई उम्र के लड़के अपना-अपना वोट डाल कर अपने-अपने घर जाएं और सभी से अपील की गयी कि जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा सम्बन्धित थाना प्रभारी को सूचित करें पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सभी प्रत्याशियों में आपस में यदि किसी तरह का मतभेद है तो प्रशासन को इसकी सूचना देंl

सम्बन्धित थानाप्रभारी को निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव मजरे है का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी डिबाई द्वारा रामघाट व नरौरा के विभिन्न गांवों में पैदल भ्रमण कर ढोल बजवा कर मुनादी करवाते हुए ग्राम वासियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया l

साथ ही जनता से चुनाव वाले दिन अनावश्यक रुप ने भीड़ न लगाने व आपसी सदभाव शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी साथ ही क्षेत्राधिकारी डिबाई द्वारा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके उन्हें चेतावनी दी गयी कि शांति व्यवस्था बनाये रखे तथा रेड कार्ड भी वितरित किये गये ।