-भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: अतुल गर्ग
-राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अस्पताल में किया निरीक्षण,मिल रहे संक्रमित
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के मिलने के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को अब अनलॉक की घोषणा कर देने के बाद जिले में अब 30 जून तक सील क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में छूट मिल सकेगी। बाजार जहां रात में 9 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं,8 जून से मॉल,होटल और धार्मिक स्थल भी खुल सकेंगे। जिला प्रशासन को अब गाइडलाइन जारी करनी है। वहीं,जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीज जहां स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे है। वहीं,रविवार को जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-295 तक पहुंच गया हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में खोड़ा,वैशाली,सूर्यनगर और कौशांबी के शामिल है। वहीं,सैंपल की 120 रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं,दिल्ली की वजह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढऩे का कारण खुद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मान रहा हैं। शनिवार को जिले में 156 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिले में अब एक्टिव केस 78 हैं। जिले में स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 213 है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 167 में से 156 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ.एन के गुप्ता ने बताया कि रविवार को कुल 120 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। शनिवार को आए पॉजिटिव मरीज में 2 लोग वैशाली और 2 लोग वसुंधरा के हैं। इनके अलावा अकबरपुर-बहरामुपर, सूर्यनगर, बुद्धविहार खोड़ा,जयपुरिया एंक्लेव कौशांबी, महिला सिरौरा गांव लोनी,लाल क्वॉर्टर लोहिया नगर और एक सिडिकेट बैंक दिल्ली के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि 9789 सैंपलों के सापेक्ष 9281 प्राप्त हुई रिपोर्ट मेंं से 8994 जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। 508 जांच लंबित हैं। जिले के कुल 18 हॉटस्पॉट हैं। शहरी क्षेत्र रेड जोन में है। प्राइवेट लैब से आने वाली जांच रिपोर्ट के बाद संख्या बढ़ सकती हैं।
राज्यमंत्री ने अस्पताल में किया निरीक्षण
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के चलते प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रविवार शाम को जिला एमएमजी अस्पताल में जाकर निरीक्षण किया। राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सीएमओ डा. एनके गुप्ता,सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव आदि डॉक्टरों की मौजूदगी में अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने डॉक्टरों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के चलते भर्ती मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। चिकित्सा सुविधा के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अतुल गर्ग ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।