प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय अंतर्विद्यालय क्रियो-2023 सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिता के दुसरे दिन शुक्रवार को बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। स्वागत भाषण में हेड टीचर सुसन होम्स ने कहा मैं भाग लेने वाले सभी स्कूलों व प्रतिभागियों को बधाई देती हूॅ जिन्होंने अपनी अपनी कल्पना शीलता, सृजनात्मकता, संसाधन शीलता, लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया अन्वेषण और निर्माण किया है। हमारा मानना है कि आपने न केवल इस अवसर का आनंद लिया, बल्कि आज इस अनूठे अवसर से बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी प्राप्त की। आज के दिन के मुख्य आकर्षण नृत्य व काव्य पाठ प्रतियोगिता व कला संबंधित कार्यक्रम थे। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी।
प्रतियोगिता में इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सेठ आनंदराम जयपुरिया, खेतान स्कूल, प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डीएलएफ साहिबाबाद, जेके जी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका, ग्रीनफिल्ड, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डीपीएसजी मेरठ रोड , चौ0 छबीलदास पब्लिक स्कूल, एके चिल्डृेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेंट जेवियर स्कूल,, बालभारती पब्लिक स्कूल डीपीएसजी सिद्वार्थ विहार, परिवर्तन स्कूल, प्रीटी पेंगविन स्कूल मोदीनगर, प्रारम्भ स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि ने भाग लिया।
———————-
मुख्य कार्यक्रम व उनके परिणाम-
कार्यक्रम का नाम विजेता स्कूल
1. ड्रामेटिक परसोना -रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर,
2. वर्ड सर्च -नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं जीडी गोयनका
3. पपेट मेकिंग – नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं खेतान पब्लिक स्कूल
4. फोटो फ्रेम -चौ छबीलदास पब्लिक स्कूल
5. शटर बग्स -नेहरू वर्ल्ड स्कूल एवं सनवैली इंटरनेशनल
6. ट्र्रैष टू ट्रैजर – नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं इनविक्टस इंटरनेशनल,
7. पेपर क्विलिंग -नेहरु वल्र्ड स्कूल एवं सनवैली इंटरनेशनल,
8. भावाभिव्यक्ति -नेहरू वर्ल्ड स्कूल एवं डीएलएफ साहिबाबाद,
9. आई मूव आई क्रिएट -नेहरू वर्ल्ड स्कूल एवं न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल
10. स्पैलविज -पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल
फोटो न: 4