अवैध मदरसा संचालित करने पर महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कस्बे स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अवैध रूप से मदरसा संचालित करने पर परियोजना अधिकारी डूडा ने महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परियोजना अधिकारी डूडा ए एम खान पुत्र एन एम खान ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि कस्बे में मौहल्ला गढ़ी ठाकुरान निवासी फूलजहां पत्नी तहसीन को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत राशि आवंटित की गई।

जिसके तहत आवास निर्माणाधीन है। आरोप है कि आवास का उपयोग निजी प्रयोग में न लेकर आरोपी ने उसे मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना रसूलपुर दिवेडी निवासी मौहम्मद कलीम पुत्र हसरत को बतौर अवैध मदरसा संचालित करने के लिए दे दिया।

जिसे साज करके दोनों आरोपियों ने गैर कानूनी तरीके से उपयोग किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।