अवैध शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

IN8@पुन्हाना …. शनिवार को बिछोर पुलिस ने गुप्तचर की शिकायत पर दो अलग-अलग जगह दबिश देकर अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों जगहों से 114 पव्वे देशी शराब व 23 बोतल बीयर की बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बिछोर पुलिस थाना प्रबंधक कृष्ण लाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की बिछोर थाने के अंतर्गत आने वाले नहेदा व हथनगांव में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर पहले नहेदा गांव में छापा मारा जहां पुलिस को एक दुकान से 50 पव्वे व 14 बीयर की बोतलें मिली।

पुलिस ने इस मामले में साबिर पुत्र रफीक निवासी नहेदा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने हथनगांव में छापा मारा जहां पुलिस को 64 पव्वे व 9 बीयर की बोतलें बरामद की। पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में हथनगांव निवासी जमशेद पुत्र कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। बिछोर थाना प्रभारी कृष्ण लाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।