सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। सिकंदराबाद रोड़ निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ौसी युवक ने उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो बना रखी है। आरोपी युवक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार संबंध बना चुका है।
लोकलाज के भय से मामले में चुप्पी साधने पर आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। शुक्रवार को पीड़ित अपने गोदाम से लौट रहा था। तभी आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसे काफी चोटें आई। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित का मैडीकल उपचार कराया। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि मामला मारपीट का है। फिर भी अन्य आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।