गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत नए निवेश, विस्तार के सम्बन्ध में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा शासन एवं प्रशासन की मंशा के अनुरूप नए निवेश, विस्तार को बढ़ावा दिए जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के सदस्यों के माध्यम से 243 नए निवेश, विस्तार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा जनपद में औद्योगिक भूमि का अभाव है।
आईआईए सदस्यों तथा अन्य उद्यमी निवेशकों के प्रस्तावों के दृष्टिगत जिले में औद्योगिक भूमि के संबंध में मंगलवार को प्राइवेट इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर नए निवेश, विस्तार के प्रस्ताव के अन्तर्गत लगभग 10 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता की मांग का प्रस्ताव दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर नियोजक, जीडीए, राजीव रतन शाह को आईआईए की मांग के अनुरूप भूमि की उपलब्धता कराए जाने एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराए जाने के लिए दिशा-निर्देशित किया। आईआईए प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर नियोजक के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा औद्योगिक भूमि के रूप में मास्टर प्लान 2021 में निहित भूमि का मुआयना व अग्रिम कार्यवाही किए जाने के लिए अवगत कराया। आईआईए द्वारा औद्योगिक भूमि पर शीघ्र प्राइवेट इण्डस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी व एंवायरमेंट समिति तथा राकेश अनेजा चेयरमैन आईआईए गाजियाबाद चैप्टर उपस्थित रहे।