आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता @ गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस-दि एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में बुधवार को डी फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षको व छात्रों ने राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

मिस0 संज्ञा दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को संस्थान में जीवन से परिचित कराने और नए जीवन को सुगम बनने की सुविधा प्रदान करने का एक अवसर है। इस कार्यक्रम को नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के छात्रों के एकीकरण की शुरूआत, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल में स्थानांतरित करने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मे संस्थान के निदेशक डॉ एस सदीश कुमार ने छात्रों से कहा कि फॉर्मेसी के क्षेत्र मे भविष्य में उन्नति के विभिन्न अवसर है। उन्होने ज्ञान व बुद्धिमता को बढ़ाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान अर्पित चढ्ढा वाईस चेयरमैन आईटीएस-दी एजुेकेशन ग्रुप ने छात्रों से अपने संबोधन मे संस्थान मे मिलने वाली सुविधाओं, तकनीकी तथा संस्थान मे चल रही योजनाओं के बारे बताया। उन्होंने बताया कि आईटीएस-दी एजुकेशन ग्रुप की स्थापना 1995 मे डॉ आरपी चढ्ढा ने अपनी दूरदर्शिता ” दवाई व शिक्षाÓÓ को पूरा करने के लिए की थी। उन्होंने छात्रों से सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम व अधिक प्रयास करने को कहा तथा उन्होने छात्रो को उनके भविष्य में सर्वांगीण विकास की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप सोनी (मैनेजिंग डारेक्टर, विक्स हेल्थ केयर प्रा. लि.) ने छात्रों से कहा कि दवाई के उत्पादन व वितरण के द्वारा जीवन की उम्मीद का प्रतिशत बढ़ता है। उन्होने कहा कि जीवन मे उन्नति के कल्पना के परे भी सोचना चाहिए। मिस स्निग्धा भारद्वाज ने छात्रों को फॉर्मासियूटिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। चेयरमैन डॉ आरपी चढ्ढा एव वाईस चेयरमैन आर्पित चढ्ढा ने कहा कि ओरियंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शुरुआती तौर पर प्रोफेशन के ढाचें को समझाना है तथा उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मिस आंचल व संयोजन डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं मिस उज्जवल भारती ने किया।
फोटो न: 2