आई फिट जिम में देश के बॉडी बिल्डरों ने किया शरीर का प्रदर्शन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के रामा गंज स्थित गोयल फनीचर के निटक आई फिट जिम का उद्घाटन डॉ अरुण बंसल व एशिया के जज प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके जिम संचालक साहिल सिरोही ने सभी मुख्य अतिथियो का नोटो की माला व शाल पहना कर जोरदार स्वगात क़िया।

इस मौके देश के कोने कोने से आये बॉडी बिल्डर सम्राट चौधरी, कपिल शेरावत,बलराज दाहिमा नेशनल जज ,कमाल स्वरूप ,ललित भड़ाना,चतर भड़ाना,मोनू भड़ाना,दीपक भड़ाना,दिलाराम भड़ाना,मनीष भड़ाना,टीटू चौधरी, सतीन भड़ाना,कृष्ण भड़ाना,भूपी भड़ाना समेत दर्जनों बॉडी बिल्डरों में जहाँ कंप्टीशन भी हुआ|

वही अपनी बॉडी का प्रदर्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया है। इस मौके पर सभी बॉडी बिल्डरों ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ लग भल एक घण्टा अपने शरीर को स्वस्थ करने के लिए जिम को जरूर दे क्योंकि शरीर जब तक स्वस्थ्य रहेगा तभी आप भी स्वस्थ्य रहोगे।

जिम संचालक साहिल सिरोही ने बताया कि हमारे जिम में अन्य जिम से अलग ही सुविधा उपलब्ध है एक बार आई फिट जिम में आये ओर अपने शरीर को फिट कर के जाये। इस मौके पर दिव्या सिरोही, डॉ इरशाद, सोनू कौशिक,सुनील राघव,भरत गोयल,दीनू बंसल,शरद कौशिक,अखलाक चौधरी, फाजिल सुल्तान,इमरान खां समेत आदि मौजूद थे।