आखिर क्यों वर्तमान जनप्रतिनिधि प्रशासन को पत्र के माध्यम से अनशन पर बैठने को हुआ मजबूर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर । नगरपालिका क्षेत्र बुलंदशहर के वार्ड 10 मोहल्ला चाँदपुर के जनप्रतिनिधि के साथ मोहल्ला वासियो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया है कि चांदपुर के शमसान एवम तालाव की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा चुका है बीते अगस्त माह से प्रशासनिक स्तर से कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग लगातार प्रशासन से रखी जा रही है ।किन्तु सभासद का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद मौके की सदर तहसील एवम नगरपालिका दुआरा पुलिस बल के साथ पैमाइश हो चुकी है इसी के साथ अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित भी किया जा चुका है यही नही पैमाइश रिपोर्ट पर तहसील सदर से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट एवम जिलाधिकारी के यहा से संस्तुति रिपोर्ट नगरपालिका को समयअंतर्गत भेज दी गई है किन्तु अगस्त माह से फरवरी आ गया आदेशो के बाद भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने में प्रशासन विफल है।

वही वार्ड 10 के सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी ने उन्हें जनहित कार्य हेतु जनता के बीच चुनाव लड़ने हेतु भेजा था जनता ने भी भारी बहुमत के साथ चुनाव को भी जिताया है किन्तु इन सब के बीच जो भी जनहित कार्य है उसे करने में जनपतिनिधि को प्रशासन के बार बार चक्कर काटने पढ़ रहे है ज्ञापन में सपष्ट लिखा गया है कि तीन दिनों के अंतराल में अगर प्रशासन कोई सख्त कदम नही उठता है तो जनप्रतिनिधि अपने वार्ड की जनता एवम अन्य वार्ड के सभासदों के साथ काला आम निकट अनशन जारी रखेंगे एवम यह अनशन जब तक जारी रहेगा तब तक प्रशासन शमसान /सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नही कर देता साथ ही ऐसे कर्मचारी जिनके माध्यम से अगर पैमाइश में लापरवाही बरतने एवम गलत पैमाइश की भी जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आती है तो गलत पैमाइश करने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की मांग के विषय मे बताया जा रहा है ।

इस विषय को लेकर वार्ड 10 के सर्व समाज को प्रशासन के प्रति लापरवाही के चलते रोष देखने को नजर आ रहा है ।वही इसी मामले में नगरपालिका दुआरा इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है किन्तु इसी विवाद के चलते निर्माण कार्य भी अधर में ही रुक गया है साथ ही ठेकेदार को समय अंतर्गत रास्ता निर्माण कार्य मे हो रही है बांधा ।

इस मोके पर दुर्गपाल संजू अखिलेश सोनू नरेश मनोज लोधी विप्पन दीपक मानसिंह आदि काफी संख्या के साथ नगरपालिका बुलंदशहर के अन्य वार्डो के सभासद भी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय एकत्रित हुए ।