आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ अलर्ट

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस टीम ने अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता शुरू कर दी है। आचार संहिता का पालन कराने को पूरी तरह अलर्ट हो गया है। क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।


चुनाव सम्बंधित किसी भी अबैध प्रकार की सामग्री की रोक के साथ विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाओं पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके साथ क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके चलते कुछ लोग वाहनों को मुख्य मार्ग के बजाय बाहरी रास्तो से अपने वाहन ले जाते दिखे। वहीं पुलिस टीम द्वारा काफी वाहनों की चेकिंग भी की गई, लेकिन किसी भी वाहन से पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या अवैध चुनावी सामग्री बरामद नही हुई।

क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी चेतन अग्रवाल ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन में संदिग्ध वाहन व लोगों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि जो आचार संहिता का उलंघन करेगा, उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर एसएसआई शारिक बैग व पुलिस टीम साथ रहीं।