आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

IN8@गुरुग्राम…..कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण का दूसरा चरण 4 फरवरी गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। इस चरण में फ्रंट लाईन वर्कर पुलिस, नगर निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी।
सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने बुधवार को बताया कि जिला में दूसरे चरण के तहत लगभग 18 हजार फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।


इन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने को 11 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी जाएगी। पुलिस विभाग से संबंधित फ्रंट लाईन वर्कर्स के लिए 5 स्थान-पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाईन गुरुग्राम, डीसीपी ईस्ट कार्यालय, पुलिस स्टेशन सोहना तथा पुलिस स्टेशन मानेसर निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार नगर निगम के फ्रंट लाईन वर्करों को वैक्सीन देने के लिए 5 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय, सेक्टर 27 का कम्युनिटी सेंटर, इस्लामपुर का कम्युनिटी सेंटर, गांव सुखराली का कम्युनिटी सेंटर और सेक्टर-10ए का कम्युनिटी सेंटर शामिल हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में वैक्सीन दी जाएगी। इस दूसरे चरण में सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी।


वैक्सीनेशन कार्य के नोडल अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमपी सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन्हें वैक्सीन दी जानी है उनका पंजीकरण भी हो चुका है। संबंधित विभाग ने ही अपने कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के स्थानों के बारे में सूचित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि वीरवार को पहले दिन 11 स्थानों पर प्रत्येक पर 100 व्यक्तियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसका तात्पर्य है कि दूसरे चरण के पहले दिन लगभग 1100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।