आज से 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन

IN8@गुरुग्राम,…. गुरूग्राम जिला में पहली अप्रैल से 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन कार्य शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव के अनुसार पहली अप्रैल वीरवार से 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड से बचाव का टीका लगाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए गुरूग्राम जिला में कुल 210 वैक्सीनेशन सैंटर बनाए गए हैं। इनमें 153 सैंटर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में तथा 57 सैंटर निजी अस्पतालों में बनाए गए हैं।

सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीका मुफत लगेगा जबकि निजी अस्पतालों में टीका लगाने का शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए व्यक्ति सीधे अस्पताल में जा सकते हैं या फिर अपना पहले रजिस्टेऊशन करके भी टीका लगवा सकते हैं। रजिस्टेऊशन ‘कोविन डाट जीओवी डाट आईएन’ साईट पर किया जा सकता है।