आशुतोष शर्मा हत्याकाण्ड का स्वाट टीम व थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा किया खुलासा


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 16/17.04.2022 की रात्रि में समय करीब 21.45 बजे थाना खुर्जानगर क्षेत्रांतर्गत कस्बा खुर्जानगर में केडीए ऑफिस के सामने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन आशुतोष शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में मृतक के पिता रविन्द्र शर्मा की तहरीर पर थाना खुर्जानगर पर मुअसं-342/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना खुर्जानगर पुलिस एवं स्वाट टीम को निर्देशित कर लगाया गया था।
दिनांक 06/05/22 की रात्रि में थाना खुर्जानगर पुलिस एवं स्वाट टीम खुर्जानगर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि अभिसूचना प्राप्त हुई कि सेल्समैन आशुतोष शर्मा की हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण आबदानगर की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आने वाले हैं।

इस सूचना पर दोनों पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आबदानगर की ओर पहुंचे कि एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को नौचंदा रोड़ के पास से घेराबंदी कर अवैध असलहा मय कारतूस सहित समय करीब 23ः45 बजे रात्रि गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- आकाश पुत्र चंद्रप्रकाश सैनी निवासी बारहदरी मोहल्ला पंजाबियान थाना खुर्जानगर जनपद बुलंदशहर।
2- तालिब पुत्र अलीमुद्दीन निवासी किरायेदार तहसीम मोहल्ला पंजाबियान बारहदरी ट्रांसफार्मर के बराबर थाना खुर्जानगर जनपद बुलंदशहर।
3- सोनू पुत्र जगबीर सिंह निवासी ग्राम नेहरुपुर थाना खुर्जानगर जनपद बुलंदशहर।


बरामदगी-
1- दो तमंचे 315 बोर 04 जिंदा कारतूस
2- मृतक आशुतोष का पर्स, जिसमें मृतक का आधारकार्ड, पैनकार्ड, लर्निंग लाईसेंस की छायाप्रति, 270 रूपये बरामद
3- एक लावा मोबाइल फोन (संबंधित मुअसं-432/22 धारा 394,307 भादवि थाना खुर्जानगर)
4- एक अपाची मोटर साइकिल नं0 यूपी-13एई-7785 (घटनाओं में प्रयुक्त)

बरामद पर्स व अन्य सामान के बारे में पूछने पर तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनांक 16.04.2022 की रात्रि में करीब 9ः45 बजे हम तीनों ने कस्बा खुर्जा में केडीए ऑफिस के सामने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन आशुतोष शर्मा से लूट लिया था तथा उसके द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त सोनू ने तंमचे से गोली मारकर हत्या कर गयी थी। अभियोग में धारा 394,411 भादवि की वृद्धि की गयी है।


उपरोक्त घटना के अतिरिक्त अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 02.05.2022 को थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत आबदानगर मीट फैक्ट्री मोड़ से एक साइकिल सवार व्यक्ति निजाकत पुत्र नन्हे खान निवासी वाजिदपुर थाना खुर्जा देहात बुलंदशहर को गोली मारकर लावा मोबाइल फोन लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-432/22 धारा 394,307 भादवि पंजीकृत है।

इस घटना से संबंधित अभियुक्तों से लूटा गया लावा मोबाइल बरामद किया गया है।
अभियुक्तों गिरफ्तारी एवं बरामदमी के सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।